logo

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर करें : कलेक्टर


 श्योपुर।
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आज आयोजित की गई।
इस बैठक सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम श्योपुर विनोद सिंह, कराहल विजेन्द्र सिंह यादव, विजयपुर नीरज शर्मा, एसएलआर नाथूराम सखवार, कलेक्टर कार्यालय के ओएस दीलीप बंसल, तहसीलदार बडौदा भरत नायक, श्योपुर राघवेन्द्र कुशवाह, विजयपुर धर्मेन्द चौहान, कराहल नवल किशोर जाटव, नायब तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल, हरीओम पचौरी, कु. रेखा कुशवाह उपस्थित थे।


कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व अधिकार अपने-अपने क्षेत्र में समय सीमा के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। साथ ही न्यायालयीन प्रकरणों में गति लाई जाकर प्रकरण समय पर सीमा में निराकृत किये जावे। सीएम हेल्पलाइन के लेबल 01 से 04 तक के आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह में किया जावे। जिससे निराकृत प्रकरणों से संबंधित अपने आवेदन से लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि  इसी प्रकार 300 दिवस से अधिक के प्रकरणों को 03 दिवस में निराकृत किया जावे। इसी प्रकार भ्रमण डायरी बुधवार तक भेजा जाना सुनिश्चित किया जावे। साथ ही 06 माह से अधिक के राजस्व प्रकरणों का निराकरण शत प्रतिशत किया जावे। साथ ही तहसील श्योपुर के न्यायालय में 02 से 05 वर्ष तक के 23 प्रकरण तथा 01 से 02 वर्ष 72 प्रकरण लंबित है। जिन पर विशेष ध्यान देकर प्रकरणों का निराकरण जुलाई माह तक किया जावे। 


कलेक्टर ने कहा कि श्योपुर जिला राज्य में पहले 10 नम्बर में आना चाहिए। इसका सभी राजस्व अधिकारी ध्यान रखे। साथ ही अपै्रल से वर्तमान तक राजस्व वसूली शून्य है। शहरी क्षेत्र में डायवर्सन की वूसली एसडीओ श्योपुर एवं तहसीलदार श्योपुर करें। उन्होने कहा कि मा. उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में अनुविभाग विजयपुर, कराहल द्वारा 9-9 प्रकरण है। इन प्रकरणों में जबाव, दावा एक सप्ताह में प्रस्तुत किया जावे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निवास से प्राप्त 24 शिकायत लंबित है तथा सीएम एवं सीएस मॉनीट की 04 शिकायते लंबित है। आयुक्त प्रकोष्ठ एवं अन्य प्रकार की शिकायत 58 लंबित है। जिसमें से सबसे अधिक विजयपुर में 25 एवं श्योपुर में 17 है। इन पर विशेष ध्यान देकर राजस्व अधिकारी 15 दिवस में निराकृत करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार मूंग खरीदी हेतु 311 किसानों का 1049 हेक्टयर पर पजीयन हुआ है। तहसीलदार श्योपुर, बडौदा, कराहल 20 जून तक पंजीयन का सत्यापन पूर्ण करें। जिससे 21 जून से इनकी खरीदी हो सकें।

32
14746 views
  
15 shares